शाइनिंग स्टार स्कूल में मनाया अंतर्राष्ट्रीय मैंगो दिवस
छात्रों ने लिया फास्ट फूड छोड़कर नेचुरल फ्रूट- आम फल खाने का संकल्प
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) मोनु सुरेश छीपा शहर के विद्युत नगर स्थित शाइनिंग स्टार स्कूल में शनिवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ अंतर्राष्ट्रीय मैंगो दिवस मनाया गया। बच्चों को हेल्दी इंडिया के तहत फल फ्रूट से लगाव व आम जिंदगी में फलों के महत्व के बारे में बताया गया। बच्चों को फास्ट फूड से दूर रहकर आम इत्यादि फल खाने के फायदे बतलाए गए। विद्यालय संचालिका श्रीमती ज्योति आशीर्वाद व अध्यापिका यशोदा ने आम की विभिन्न किस्म की प्रजातियों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय द्वारा विभिन्न प्रकार के आम मंगवा कर छात्राओं को टेस्ट करवा कर उनके बारे में जानकारी दी गई। छात्र घर से ही आम वाली ड्रेस पहनकर विद्यालय पहुंचे।अंत मे आ सभी छात्रों ने प्रण लिया की भविष्य में फास्ट फूड छोड़कर नेचुरल फ्रूट- आम फल, इत्यादि खाने का संकल्प लिया।