जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम मनाया।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
शाहपुरा- आज शनिवार को जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम पंचायत समिति में विधायक लालाराम बेरवा के मुख्य अतिथि वह जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में मनाया गया मुख्य अतिथि विधायक ने कहा कि बिना महिला के समाज में कोई भी परिवर्तन संभव नहीं है समाज में महिला ही हैं जो अपने आपको निभाते हुए घर परिवार समाज में देश को चलाने में अपनी अहम भूमिका निभाती है समाज में अहम भूमिका निभाने वाली महिलाओं झांसी की रानी, कल्पना चावला, पीटी उषा ऐसी अनेकानेक महिलाओं का उदाहरण दिया अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने मंच पर साझा करते हुए जिन्होंने खेल शिक्षा में सर्वाधिक अंक व स्थान वाली बालिका खुशी, संतरा ,अंकिता को मंच पर बिठाया उनको समाज का आईना भी बताया एवं स्वयं के लिए भी कहा कि मेरे पिता तो वर्ष में दो बार आ पाते आज मैं जो भी हूं वह मेरी मां ने ही बनाया इसलिए महिलाएं स्वयं को कमजोर नहीं आके। क्षेत्रीय उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास अधिकारी कुशाल सिंह राणावत ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं विभागीय चल रही गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंच का संचालन तारा चाष्टा ने किया। कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई गई बालिका का केक कटवाकर जन्मदिन मनाया गया तीन से 6 वर्ष के बालक व बालिकाओं को ड्रेस वितरण भी की गई तथा आंगनबाड़ी कर्मचारी को भी ड्रेस वितरण की गई कार्य कर्ताओं का सेक्टर वाइज सम्मान चिकित्सा विभाग के एलएचवी तथा एएनएम का एवं राजिविका मिशन में कार्य करने वाले कार्मिकों का भी सम्मान इस अवसर पर किया गया कार्यक्रम में जिले की 217 केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, ग्रामसाथिन तथा महिला पर्यवेक्षक पुष्पा चौहान ,जानकी कीर कार्मिक सत्यनारायण बेरवा ,सुरेंद्र सिंह राणावत तथा भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, पूर्व उपप्रधान बजरंग सिंह राणावत ,कैलाश धाकड़, मोहन गुर्जर ,स्वराज सिंह शेखावत आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।