गौभक्त ने एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में पच्चीस हजार की सहयोग राशि प्रदान की।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में पापमोचिनी एकादशी पर गौसेवक कालूराम भाम्बी की सद्प्रेरणा से कमलेश मेहरड़ा निवासी हुरडा ने पीड़ित गौवंश के खाखले हेतु 25000 रूपये का आर्थिक सहयोग किया गया। श्री माधव गौ उपचार केंद्र में पीड़ित, निराश्रित, दुर्घटना ग्रस्त गौवंश का उपचार किया जाता है, उपचार केन्द्र में भारलियास, कोठियां, सरेड़ी, बरसनी रूपाहेली, बडला और आस पास के क्षेत्र से भी पीड़ित गौवंश आते है, जिनका उपचार किया जाता है इस दौरान गुड्डू दिनवानी, एडवोकेट गोपाल लाल वैष्णव, कालूराम भांभी, कन्हैया लाल, धर्मेश, बुद्धिप्रकाश लोहार, जगदीश चौबे, मुकेश शर्मा, नवनीत जांगिड, सत्यनारायण प्रजापत आदि गौभक्त मौजूद थे।
गौभक्त ने एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केन्द्र में पच्चीस हजार की सहयोग राशि प्रदान की।
Leave a comment
Leave a comment