रामद्वारा में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा टिफिन कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भाजपा महिला मोर्चा जिला संयोजक मंजू चेचानी एवं जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के निर्देशानुसार गुलाबपुरा गौशाला रोड पुलिस थाने के पीछे रामद्वारा में भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कांता सोमानी के सानिध्य में टिफिन बैठक रखी गई। सभी महिलाएं अपने-अपने घर से भोजन का टिफिन लेकर आई व सभी महिलाओं ने मिलजुल कर भोजन किया एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं पर चर्चा की। लोकसभा चुनाव में सभी महिलाओं ने सक्रियता से काम करने का संकल्प लिया व फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आह्वान किया। इस दौरान चित्रा लाड , राजकुमारी कोठारी, गीता देवी राठी, सावित्री देवी लड्ढा, पुष्पा देवी भूतड़ा, चंद्रकवर भूतड़ा, लाड़ ईनाणी, मधु शर्मा, राधा देवी गोयल, रेखा ईनाणी , राजकुमारी भूतड़ा, रिंकू झवर, चंद्रकला काबरा, गंगा देवी मेवाड़ा, दीप्ति मंत्री , वंदना लड्ढ़ा, राखी भूतड़ा , उषा मोदी, शारदा वैष्णव, प्रेमलता पारीक, रतन कंवर कानावत आदि महिलाएं मौजूद थी।
रामद्वारा में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा टिफिन कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment