*सत्यार्थ प्रकाश* भेंट कर विशेषाधिकारी का किया अभिनंदन।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा, आर्य समाज संस्था शाहपुरा के प्रतिनिधि मंडल ने आज शाहपुरा की विशेषाधिकारी डॉ मंजू से भेंट कर अभिनन्दन किया।आज विशेषाधिकारी कार्यालय में आर्य समाज के प्रतिनिधि मंडल ने स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा विरचित पुस्तक सत्यार्थ प्रकाश भेंट कर अभिनन्दन किया गया।आर्य समाज के प्रधान हीरा लाल आर्य,उप प्रधान रामस्वरूप काबरा, मंत्री गोपाल राजगुरू, उप मंत्री ओमप्रकाश चितलांगिया,कन्हैयालाल आर्य,संतोक सिंह चौधरी आदि आर्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।