तहसील कार्यालय में पंखे से लटककर पटवारी ने लगाई फांसी!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय हुरडा तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी ने तहसील कार्यालय में पंखे से लटककर फांसी लगाकर कर आत्महत्या की! सुबह अन्य कर्मचारी कार्यालय पहुंचने पर पता लगा, जिसमें राजस्व कर्मचारीयों में हडकंप मच गया! थानाधिकारी गजराज चौधरी ने बताया कि तहसील कार्यालय में एक पटवारी के पंखे से लटककर फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया व मृतक का नाम संदीप कुमार मीणा है, जो सुसाइड नोट पर आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया! मृतक हनुमानगढ़ का रहने वाला है व छ माह पहले जयपुर से स्थानांतरित हो कर हुरडा तहसील में कार्यरत था! मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया! एवं परिजनों को सूचना देकर बुलवाया गया! पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी!