उपखंड अधिकारी मीणा ने संभावित चक्रवर्ती तुफान को लेकर अधिकारियों की बैठक ली!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय उपखंड अधिकारी ने उपखंड कार्यालय में चक्रवर्ती तुफान बीपरजाॅय के आने की संभावना को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर उक्त आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने के आवश्यक निर्देश दिए, एवं प्रभावी उपाय के साथ आमजन को भी जागरूक करने के लिए कहा गया! बैठक में तहसीलदार शिल्पा चौधरी, सुभाष चंद आमेटा, नायब तहसीलदार, सहित चिकित्सा विभाग, विधुत विभाग,अन्य विभागों के अधिकारी, प्रतिनिधि मौजूद थे!