कामधेनु संस्थान द्वारा स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरण
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
बढ़ती सर्दी को देखते हुए कामधेनु संस्थान गंगापुर ने राजकीय विद्यालय खाती खेड़ा ग्राम में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण किये। स्वेटर पहनकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे । संस्थान के सदस्य हीरालाल साहू ने बताया कि हर वर्ष ठंड के सीजन में सरकारी विद्यालयों में संस्थान द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को ऊनी कपड़े दिए जाते हैं ।जगदीश प्रजापत ने बताया कि स्वेटर के साथ-साथ सभी बच्चों को चॉकलेट देकर बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया । संस्थान के रामप्रसाद माली ,हीरालाल तेली, मनोहर तेली, मुकेश सालवी, नारायण चौबे, कालू माली, जगदीश प्रजापत, रवि माली और विद्यालय स्टाफ से प्रधानाध्यापक आशीष दाधीच, रामनिवास यादव, विशनाराम लेघा, भँवर सिंह चुण्डावत, श्रीमती सुशीला जीनगर, मीना लाहोटी, पूजा चौहान ओर
Smc अध्यक्ष राम सिंह मौजूद थे।