अविनाश शर्मा बने परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष
परशुराम सेना ने शाहपुरा जिले का पहला जिलाध्यक्ष बनाया
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा। लोकसभा के
शाहपुरा जिले के अविनाश शर्मा जिलाध्यक्ष मनोनीत हुए। मौजूदा राजस्थान सरकार द्वारा शाहपुरा को नया ज़िला घोषित करने के बाद परशुराम सेना (मुख्य शाखा) के प्रदेश अध्यक्ष प० मीत गौतम ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुजीत शर्मा की अनुशंसा पर शाहपुरा निवासी अविनाश शर्मा द्वारा समाज और संगठन हित में किए गये कार्यो को देखते हुये शर्मा को परशुराम सेना का पहला ज़िलाध्यक्ष मनोनीत किया। गौतम ने अविनाश शर्मा को जल्द ही ज़िला कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिये और सुजीत शर्मा ने संगठन के महिला और युवा ईकाई के जिलाध्यक्ष मनोनयन के लिए दो नाम भेजने के साथ नवगठित ज़िले का सीमांकन होने के बाद समस्त तहसीलों में मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा के तहसील अध्यक्ष मनोनयन और कार्यकारिणी को अंतिम रूप देने हेतु आदेशित किया। अविनाश शर्मा पूर्व में भी कई सामाजिक और राजनैतिक पदो पर रह चुके है। शर्मा के मनोनयन पर ब्राह्मण समाज और उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर छा गई।