वीर बाल दिवस पर गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादो को दी श्रद्धांजलि
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) वीर बाल दिवस के उपलक्ष में वीर सावरकर चौराहा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जहां गुरु गोविंद सिंह उनकी मां गुजरी माता और उनके चार बच्चों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह, फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई l कार्यक्रम की शुरुआत “वीरा ने बलिदान जो किते ,वो सब सानू याद रहे ” और “पिता वारिया ते लाल चारों वारे” जैसे पंजाबी देशभक्ति भरे गीतों हुई l कार्यक्रम में बलविंदर सिंह, डायरेक्टर, संबोध पब्लिक स्कूल द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गुरु गोविंद सिंह ने सम्पूर्ण भारत देश के अलग अलग प्रांतों से अलग अलग जातियों के पांच व्यक्तियों को अमृत चखा कर पंच प्यारे की उपाधि दी l और सनातन धर्म की रक्षा के लिए खालसा पंथ की स्थापना की व समस्त प्रकार के जाति भाषा क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर सनातन की रक्षा करने का आह्वान किया एवं अपने चारों बच्चों को धर्म के लिए बलिदान कर दिया l शहीदी सप्ताह का विवरण पढ़कर उपस्थित लोग रोमांचित हो उठे और जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया l तत्पश्चात सभी ने पुष्प अर्पण किए l कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघचालक नरेंद्र कैलानी, सेवा भारती तहसील अध्यक्ष बंशी लाल शर्मा, संस्कार भारती के सदस्य रामेश्वरदीप छापरवाल, दिनेश राठी , कन्हैया लाल वैष्णव पूर्व प्रधान,रामचंद्र छतवाणी,अमित आत्रेय , आशीष दाधीच, मुकेश शर्मा,रामभंवर सिंह, विनोद बैरवा सहित सेकड़ो गणमान्यजन मौजूद थे।