गोपालपुरा बास्टा में छः महीने से चंबल का पानी नहीं आने से ग्रामवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को सौंपा ज्ञापन
मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा।लोकसभा के जिला शाहपुरा के दौलतपुरा ग्राम पंचायत के गोपालपुरा बास्टा में छः महीने से चंबल का पानी नहीं आ रहा जिससे ग्रामवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर चंदन दुबे को ज्ञापन देकर अवगत करवाया
ज्ञापन देते समय
शांता देवी ,जेतू देवी पिंकी मीणा ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर को बताया की दो किलोमीटर से पानी को सिर पर रखकर लाना पड़ता है जिससे हमारा सिर दर्द करता है कामधेनु सेना जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत ने बताया की हर मोहल्ले में वाल लग जाये तो सब को पानी मिल सकता है ग्रामवासी कन्हैया लाल कुमावत,राजु सेन,छोटु लाल कुमावत, सांवरिया कुमावत, धनराज, दिनेश कुमावत बजरंग कुमावत,व रामकीशन लोधा ग्रामीण मोजुद थे।