राजपूत समाज सेवा समिति की बैठक संपन्न–
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
8 /10/ 2023 रविवार को राजपूत समाज सेवा समिति छात्रावास माणाघाट की पाल पर तरण लाल के पास शाहपुरा में राजपूत समाज सेवा समिति की बैठक हुई जिसमें शाहपुरा के सभी समाज बंधुओ ने एकता का परिचय देते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नए आयाम नया विकास के लिए संगठित होना जरूरी है अध्यक्ष रामेश्वर सिंह चौहान ने बताया कि समाज को संगठित रहने के लिए एकता होना समाज का सबसे पहले संगठित होना जरूरी है सचिव महोदय गजराज सिंह राठौड़ ने भी समाज के विभिन्न आयामों और परिस्थितियों के बारे में प्रकाश डालते हुए समाज को संगठित रहने पर प्रकाश डाला गया बैठक में संबोधित करते हुए आजाद सिंह सांखला ने भी विस्तार से समाज को संगठित रहने पर प्रकाश डाला आज की इस बैठक में हमारे समाज के गौरव शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम स्थापित करने वाले नवनियुक्त अध्यापक पद प्रथम पर पदस्थापन होने पर उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें1. प्रिंस सिंह चौहान s/o रमेश सिंह चौहान,2. हिम्मत सिंह भाटीs/o सज्जन सिंह भाटी 3. प्रीति राठौड़w/o स्वर्गीय विजय सिंह राठौड़ 4. रश्मि भाटीd/o स्वर्गीय संपत सिंह