*राजस्थान सियाराम शिक्षा शोध संस्थान के द्वारा”शैक्षिक एवं व्यवसायिक दक्षता उन्नयन प्रशिक्षण शिविर”नए नवाचार एवं गुणात्मक शिक्षा को लेकर प्रशिक्षण हुआ समापन*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा
8.10.2023
आज राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम )का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन सीनियर सैकेंडरी स्कूल अरनिया घोड़ा में सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभ आरम्भ किया ,संगठन के श्री रमेशचन्द्र शर्मा ने आज पर्यवेक्षक के रूप में प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता की ।
वर्तमान शिक्षा में शिक्षकों को प्रशिक्षण की अति आवश्यकता है, जिसमें शिक्षको की स्व-आचार संहिता एवं विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों व संस्कार का विकास को लेकर नए-नए नवाचारों पर विचार विमर्श रखा,और सदस्यता बढ़ाने और संगठन को मजबूत करने पर बल दिया,और प्रांत से सम्पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया,
साथ ही राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) के संगठनात्मक संरचना की विस्तृत चर्चा की।
संदर्भ व्यक्ति भगवत डांगी एवं मुकेश शर्मा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को शिविर में प्रशिक्षण देकर लाभान्वित किया।
जिलाध्यक्ष शाहपुरा महिपाल सिंह राठौड़ एवं जिले की कार्यकारिणी ने संगठन के पर्यवेक्षक के रूप में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत किया।
श्री भगवत डांगी ,मुकेश कुमार शर्मा संदर्भ व्यक्ति ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक परिपेक्ष्य में आपसी तालमेल से हम विधालय का विकास कर सकते हैं। राजनैतिक हस्तक्षेप समाप्त होना चाहिए एवं स्थानांतरण की स्थाई, पारदर्शी नीति सरकार को बनानी चाहिए। कोषाध्यक्ष विजय व्यास ने शिक्षकों की समस्याओ से अवगत कराया। जिला कार्यकारिणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे एवं प्रशिक्षण ग्रहण किया।