*चारभुजा नाथ के छप्पन भोग एवं दशहरा पर्व पर शोभायात्रा निकलेगी।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 23 अक्टूबर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडे मंदिर में 24 अक्टूबर दशहरा के दिन 56 भोग एवं दशहरे पर्व के अवसर पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी एवं मंत्री छीतरमल डाड के अनुसार भगवान श्री चारभुजा नाथ कि शोभायात्रा में बड़े मंदिर से दिन में 4 बजे चांदी के बैवान में विराजमान होकर दशहरा प्रांगण जाएंगे यहां से रावण दहन के बाद रपट के हनुमान जी विश्राम करेंगे वहां कथा भजन आरती एवं प्रसाद वितरण के बाद यहां से पंचमुखी दरबार जाएंगे यहां भगवान श्री के यहां भक्तजनों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी इसके बाद बैवान जत्ती जी की कुई धान मंडी होते हुए निज मंदिर प्रस्थान करेगा ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 24 अक्टूबर को विशाल छप्पन भोग एवं भजन सरिता दशहरे के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ा मंदिर व्यापार संघ एवं चारभुजा भक्त मंडल की ओर से विशाल छप्पन भोग का आयोजन होगा जिसमें 111 तरह के व्यंजन का छप्पन भोग ठाकुर जी के लगाया जाएगा छप्पन भोग के दर्शन सुबह 9 से 12 बजे तक होंगे 12 बजे बाद महाआरती और 56 भोग का प्रसाद का वितरण होगा चारभुजा भक्त मंडल के वरिष्ठ सदस्य ओम प्रकाश काबरा व छप्पन भोग समिति के संयोजक कपिल बाहेती के अनुसार इस छप्पन भोग में सर्राफा व्यापारियों और बर्तन व्यापारी का भी विशेष सहयोग रहेगा *शारदोत्सव चारभुजा नाथ में 27 अक्टूबर को* श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़े मंदिर में शरद पूर्णिमा 28 अक्टूबर को ग्रहण होने की वजह से एक दिन पहले 27 अक्टूबर अश्वनी शुक्ला चौदस शुक्रवार के दिन रात्रि को शरद पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत रात्रि को महा आरती एवं खीर का प्रसाद वितरण किया जाएगा। *अन्नकूट महोत्सव मनेगा 14 नवंबर को*। कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा मंगलवार 14 नवंबर को चारभुजा नाथ के अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा इसके तहत 6:30 बजे महा आरती के बाद चवले, चावल एवं सभी तरह की सब्जियों ,मिठाई का प्रसाद वितरण किया जाएगा