कोठारी ने दिया भाजपा को समर्थन
भारतीय जनता पार्टी के बुलावे पर भीलवाड़ा विधानसभा के मतदाताओं की भावनाओं के अनुरूप अशोक कोठारी ने भाजपा को अपना समर्थन दिया । कोठारी ने प्रदेश कार्यालय जयपुर में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी और संगठन मंत्री चन्द्रशेखर की उपस्थिति में भाजपा को अपना समर्थन दिया।
जयपुर में अशोक कोठारी ने अरुण सिंह, सीपी जोशी एवं भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी से मुलाकात की। उनके साथ पूर्व नगर विकास न्यास अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण डाड एवं भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भगवान सिंह उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी सत्यम शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अशोक कोठारी ने कहा कि हम सदैव सत्य एवं सनातन के विचार से जुड़े हैं। हमारे मन में भाजपा के प्रति प्रारंभ से ही समर्थन था, आज प्रदेश एवं शीर्ष नेतृत्व के बुलावे पर समर्थन व्यक्त करते हुए हर्ष महसूस हो रहा है। हम केंद्र एवं राज्य की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने व भीलवाड़ा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं और भाजपा से प्रत्यक्ष जुड़कर इस कार्य को और अच्छी प्रकार से कर पाएंगे। हमने चुनाव के दौरान भी कई बार समर्थन को लेकर पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा था कि हम सदैव राष्ट्रवादी विचार से जुड़े हैं एवं जीत के बाद भाजपा को ही समर्थन देंगे। हमारे सभी कार्यकर्ता एवं मतदाता भी इसी बात के पक्षधर हैं । अतः हमारे कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं की भावनाओं के अनुरूप हमने हमारा समर्थन राष्ट्रवादी विचारधारा वाली पार्टी बीजेपी को दिया है ताकि इस डबल इंजन सरकार एवं मोदी जी के नेतृत्व में श्रेष्ठ कार्य कर क्षेत्र का पूर्ण विकास कर सकें।