शिव पुराण कथा का विश्राम हुआ,
*शिवाराधना से ही भगवान राम ने असुरों का वध किया: आनन्द कृष्ण शास्त्री*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
भीलवाड़ा: काशीपुरी भीलवाड़ा में चल रही श्री शिव महापुराण कथा के विश्राम दिवस में कथा व्यास आनंद कृष्ण महाराज द्वारा परमात्मा की चिंतन के विषय में बताते हुए बताया कि सृष्टि में मानव ही एकमात्र चिंतन प्रधान प्राणी है अपनी चिंतन क्षमता के कारण वह अन्य प्राणियों से श्रेष्ठ एवं सर्वोत्तम ऐश्वर्या कृति है वह परमात्मा का चिंतन करके भगवान शिव को प्राप्त कर सकता है कथा में रामेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापना के प्रसंग में बताया अगर सत्य की मार्ग पर चलकर के पाप और अत्याचार पर विजय प्राप्त करने का एकमात्र साधन है जीवन में सत्य को अपना करके समाज का भी उत्थान कर सकता है, भगवान श्रीराम ने भी लंका विजय से पूर्व शिवाराधना करके ही असुरों का सर्वनाश किया, आने वाली 22 जनवरी को “राम दिपावली” मनाए!
शिवपुराण कथा कार्यक्रम काशीपुरी महिला मण्डल की कृष्णा सेन ने कार्यक्रम की जानकारी देते बताया विश्राम दिवस पर श्री सनातन सेवा समिति के सदस्य विश्व हिंदू परिषद् के प्रांत समाजिक समरसता अभियान प्रमुख बद्रीलाल सोमानी, पार्षद मधु शर्मा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक गौभक्त पुरुषोत्तम दादा ने महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज और अध्यक्ष अशोक कुमार मूंदड़ा की और से सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने वाले धर्म प्रचारक गोलोकवासी पूज्य मंहत खड़ेश्वरी महाराज के कृपा पात्र शिष्य राष्ट्रीय कथा वाचक आनन्द कृष्ण शास्त्री का श्री राम जन्मभूमि मंदिर महोत्सव पर्व पर “अभिनंदन पत्र” भेंट कर सम्मान किया, सभी अतिथियों का स्वगत सुवालका , आर एल सेन, स्थानीय पार्षद लक्ष्मी सेन, ने किया!