अयोध्या से आए पूजित अक्षत गोपालपुरा बास्टा मे निकाली शोभायात्रा
मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान
शाहपुरा – क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत के गोपालपुरा (बास्टा) में अयोध्या में श्री राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व देश भर में हिंदू समाज विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रहा है श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के नेतृत्व में गोपालपुर बास्टा में पूजित अक्षत कलश यात्रा का स्वागत किया गया कस्बे में विहिप और संघ के संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली यात्रा में बच्चों युवाओं महिला पुरुषों ने सहभागिता निभाई आयोजन में पंडित दिनेश चौबे वह कामधेनु सेना के जिला अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत, छोटू लाल जलांदरा, कन्हैया लाल डोराया,सोजीराम मीणा, रामरतन लोधा,फोखर घोडेला,व बर्दीचंद मीणा आदि ग्रामवासी मोजुद थे