*बनेड़ा को नववर्ष के अवसर पर तीन सौगाते और मिली ,*
*
*विधायक डॉक्टर लालाराम बैरवा कहा बनेड़ा जल्द ही विकसित कस्बा बनेगा*
**द वॉयस ऑफ राजस्थान न्यूज़ बनेड़ा -परमेश्वर दमामी*
*नव वर्ष के अवसर पर बनेड़ा उपखंड की 7 ग्राम पंचायतों को वापस बनेड़ा उपखंड में शामिल करने की खुशी में गुरुवार को बनेड़ा पंचायत समिति के प्रांगण में विधायक लालाराम बैरवा का आभार प्रकट करने के लिए विशेष समारोह आयोजित किया गया जिसमें कई भाजपा नेता आम जनता 7 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण के ग्रामीण उपस्थित थे।समारोह में प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, लक्ष्मी लाल सोनी, रायला भाजपा मंडल अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा,बनेड़ा भाजपा मंडल उपाध्यक्ष भेरूलाल लखारा, बनेड़ा सरपंच संपत माली ,उप सरपंच देवीलाल माली, सहित कई सरपंच भाजपा कार्यकर्ता बनेड़ा पंचायत समिति के विकास अधिकारी धर्मपाल परसोईया सहित की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए डॉक्टर लालाराम बैरवा ने बताया कि बनेड़ा में ईको पार्क की स्वीकृति मिल चुकी है तथा शाहपुरा चौराहा से वाया शाहपुरा जहाजपुर देवली रोड को फोरलेन की स्वीकृति मिल गई है। इसी तरह बनेड़ा में जल जीवन मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली है। डॉक्टर लालाराम बैरवा ने बताया कि बनेड़ा एक विकसित कस्बा कहलायेगा। साथ ही साथ ही समापन के अवसर पर भाजपा नेता लक्ष्मी लाल सोनी भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता ने बनेड़ा को इसी बजट में नगर पालिका बनाने की मांग की है। अंत में लालाराम बैरवा ने अत्यधिक मतों से जीत दिलाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम जनता का आभार प्रकट किया।