*भाजपा किसान मोर्चा जिला टोंक द्वारा नमो कबड्डी प्रतियोगिता सम्पन्न।*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉयस ऑफ राजस्थान*
भाजपा किसान मोर्चा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजपा किसान मोर्चा द्वारा टोंक जिले में ‘नमो कबड्डी प्रतियोगिता’ का आयोजन मालपुरा में सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैदान पर दिनांक 19.01.2024 को
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद अजमेर सम्माननीय श्री भागीरथ चौधरी साहब के मुख्य आतिथ्य में टोंक जिला किसान मोर्चा के द्वारा ‘नमो कबड्डी प्रतियोगिता’ का आयोजन सम्पन्न हुआ । विशेष अतिथि श्रीमती पुष्पा जी राठौड़ मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राम अवतार मीणा मोर्चा प्रदेश मंत्री जिला अध्यक्ष श्री श्योराज जाट मालपुरा पंचायत समिति प्रधान श्री सकराम जी चोपड़ा पूर्व वाइस चेयरमैन श्री पुरुषोत्तम जी सैनी पूर्व देहात अध्यक्ष श्री बाला बक्स जी मंचासीन रहे। शंकर जी जाट संवारिया मंडल अध्यक्ष श्री महावीर सिंह कांटोली अध्यक्ष लांबा हरीसिंह शहर मंडल अध्यक्ष श्री बादल सिंह अजमेरा पचेवर मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल लाल जाट श्री भंवर जी सांडीवाल महामंत्री सांवरिया भंवर सिंह जी महामंत्री लांबा हरीसिंह मंडल दयाराम जी डोकरिया अंबालाल जी चौधरी हरिराम जी चौधरी मांगीलाल जी चौधरी लालाराम जी गुर्जर प्रहलाद जी गुर्जर गणेश जी अजमेरा तेजी रामजी विजय सैनी रामजीलाल जी सैनीगोविंद वैष्णव एवं किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मोर्चे के मंडल अध्यक्ष संयोजक की भूमिका में अपने खिलाड़ियों की टीम के साथ उपस्थित रहकर “नमो कबड्डी प्रतियोगिता” का आयोजन संपन्न कराया गया।
मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की योजना अनुसार किसानों जवानों के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए खेलों का प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु यह आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में करवाया जा रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाएं बाहर आ सके और उनको राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल सके।
इस नमो कबड्डी प्रतियोगिता में लांबा हरीसिंह टीम कप्तान महावीर सिंह प्रथम स्थान प्राप्त कर विजेता घोषित होने पर पारितोषिक 2100 रुपये एवं प्रशस्ति पत्र तथा द्वितीय स्थान संवारिया मंडल टीम कप्तान शंकर चौधरी उपविजेता घोषित हुई।
जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार:
विनय सिंह ताखर
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा किसान मोर्चा जिला टोंक।