स्पीक मैके कार्यक्रम के अंतर्गत ओडिसी नृत्य की हुई प्रस्तुति
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
मॉडल स्कूल शाहपुरा में प्रख्यात ओडिसी नर्तक, कोरियोग्राफर और शिक्षक पर्वत कुमार स्वैन व सृष्टि समीक्षा ने ओडिसी नृत्य पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को आह्लादित कर दिया । स्पीक मैके द्वारा आयोजित कार्यक्रम का मूल उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा देकर भारतीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत, योग, ध्यान शिल्प और भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को आगे बढ़ाना है । भाव भंगिमाओं से युक्त ओड़ीसी शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति के माध्यम से बच्चों में पारंपरिक लोक नृत्यों को बढ़ावा देना है ।
प्राचार्य ईश्वर लाल मीणा ने बताया कि स्पीक मैके एक आंदोलन है जो भारतीय शास्त्रीय नृत्य की परंपरा को सहजने एवं आगे बढ़ते में कार्य कर रहा है । इस अवसर पर स्पीक मैके परिवार के निदेशक कैलाश पालिया, राजस्थान प्रदेश कोऑर्डिनेटर अनु कुमारी, संगीतकार दल के गोपाल कृष्ण नाहक, चंदन शेट्टी, सौम्य रंजन नायक ने वाद्य यंत्रों का वादन किया । इस अवसर पर विद्यालय परिवार के राजेश कुमार धाकड़, मनोज कुमार कुमावत, बुद्धि प्रकाश मीणा, आशिफ पिनारा, लोकेश कुमार चौधरी, मनीष कुमार शर्मा, उमेश कुमार जागेटिया, परमेश्वर प्रसाद कुमावत, धर्मेंद्र जारोटिया, पर्वत सिंह कानावत, प्रकाश धोबी, शिवराज जाट, निर्मल वैष्णव, अक्षत रांका, कालू लाल शर्मा, धनंजय सुखवाल, हीरालाल धाकड़, अध्यापिका मंजू सेन, ललिता धाकड़, सुधा चौहान, रतना टेलर, मोना कायमखानी, ज्योति रावत, सोनम लढ्ढा, प्रियंका शर्मा उपस्थित रहे ।