नवनियुक्त थाना अधिकारी का हुरडा वासियों ने किया स्वागत!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय पुलिस थाने में नवनियुक्त थानाधिकारी पूरण मीणा ने पदभार ग्रहण किया एवं थाना अधिकारी SHO पुरण मीणा हुरड़ा की पुलिस चौकी में पहुंचने पर ग्राम वासियों ने उनका साफा बंधवाकर एवं मुंह मीठा करा कर प्रथम बार हुरड़ा आगमन पर स्वागत किया। इस दौरान हुरड़ा ब्लॉक भाजपा महामंत्री ओमप्रकाश दायमा,समिति अध्यक्ष गजराज जाट,भोलाराम जाट,रवि भाटी,छगन मेघवंशी,मनोज खटीक,सलामुद्दीन,रफीक ठेकेदार,जगदीश वैष्णव,भागीरथ माली,धर्मीचंद गर्ग,सुरेंद्र जाट इत्यादि मौजूद थे!