भाविप शाखा की मातृशक्ति ने श्री चारभुजा नाथ मंदिर में फाग उत्सव मनाया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा के तत्वावधान में श्री चारभुजा नाथ मंदिर में फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया ।
जिसमें राधा कृष्ण की झांकी सहित मनोहरी भजनों की प्रस्तुति दी गई है रंग मत डाले रे सांवरिया और आज बिरज में होली रे रसिया भजनों पर मातृशक्ति ने नृत्य कर सभी का मन मोहा ।
परिषद मातृशक्ति भगवती देवी मूंदड़ा, पिंकी शर्मा ,संगीता सोनी मंजू देवी लक्षकार, मीनाक्षी भाटिया, मुन्नी देवी जागेटिया, सोनिया शर्मा, प्रियंका सोनी ,प्रीति कास्ट ,श्रवण त्रिपाठी कांता सोमानी, चंद्रकांता बाहेती, सुनीता पंचारिया सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित थी।
कार्यक्रम में संपत व्यास, नवल टेलर, दिलीप नागर और मनोज आसोपा ने भी भजन प्रस्तुत किया । प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा, अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, वित्त सचिव शिवदयाल डाड,रत्न लाल लखारा,शिवनाथ सिंह ,ललित धनोपिया, और किशोर राजपाल ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।