गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने वरिष्ठ अधिवक्ता फिरोज खांन का जन्मदिन मनाया गया, सभी ने बधाई, शुभकामनाएँ दी एवं दीर्घायु की कामना की! इस दौरान एडीजे सरिता मीणा व एसीजेएम डां. प्रियंका पारीक, बार अभिभाषक संघ अध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, एडवोकेट रतनकुमार जैन, श्याम त्रिवेदी, गोपाल वैष्णव, कृपाशंकर शर्मा, राजेश कुमावत, निर्मला रांका, रेखा चौहान, सतीश पराशर, नेकी राम चौधरी, गजेंद्र सिंह राणावत, पीयूष मेवाडा, धनश्याम सिंह, राजेन्द्र कुमार, सहित अधिवक्ता गण मौजूद थे!