*खेलो इंडिया युथ गेम्स में शाहपुरा के मोहम्मद रज़ा खान करेंगे राजस्थान बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शाहपुरा के बालक मोहम्मद रज़ा खान का चयन, बिहार में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 के लिए राजस्थान बास्केटबॉल टीम में हुआ है। मोहम्मद रज़ा खान अभी हाल ही में 40वें राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में राजस्थान टीम के कप्तान रहते हुए रजत पदक जीत चुके हैं। जब से रज़ा खान राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे है, उनके द्वारा खेले गए सभी टूर्नामेंटों में राजस्थान टीम ने अपना लोहा मनवाते हुए कोई न कोई पदक अवश्य जीता है, उनके इस उच्च स्तरीय प्रदर्शन के लिए वे सारा श्रेय अपने कोच श्री राकेश विश्नोई को देते है, इस बार खेलो इंडिया में जाने वाली इस बास्केटबॉल टीम में मोहम्मद रज़ा सहित सर्वाधिक 5 खिलाड़ी जैसलमेर अकादमी के चयनित हुए है और टीम के कोच भी श्री विश्नोई ही होंगे।
मोहम्मद रज़ा पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं जबकि खेलो इंडिया 2024 के पिछले टूर्नामेंट में बदकिस्मती से केवल 1 पॉइंट से पिछड़ कर राजस्थान, तमिलनाडु से फाइनल हार गई थी और उपविजेता रही थी। इस बार प्रदेश के सभी खेल विश्लेषकों को राजस्थान टीम के द्वारा चैंपियनशिप जीतने की उम्मीद है और मोहम्मद रज़ा के सभी परिवारजनों, संबंधियों, मित्रों, शिक्षकगणों और शाहपुरा के खिलाड़ियों को उनके श्रेष्ठतम प्रदर्शन की उम्मीद है हालांकि रज़ा 12 सदस्यई टीम के सबसे छोटे खिलाड़ी के रूप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने वाले हैं।