भाजपा का तीन दिवसीय मिस्ड कॉल महाअभियान 9 से
जिलेभर में नव मतदाता अभियान का आगाज 8 जनवरी से
भीलवाड़ा की प्रत्येक विधानसभा से 10 हजार मिस्ड कॉल करवाएंगे
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 7 जनवरी
कांग्रेस सरकार के खिलाफ चल रहे जन आक्रोश यात्रा को लेकर भाजपा का तीन दिवसीय मिस्ड कॉल महाअभियान 9 जनवरी से प्रारंभ होगा जो 11 जनवरी तक चलेगा भाजपा जिला अध्यक्ष लादु लाल तेली ने बताया कि जिलेभर में नव मतदाता अभियान का आगाज 8 जनवरी से प्रारंभ किया जाएगा नव मतदाता अभियान के जिला संयोजक भरत सिंह को मनोनीत किया गया है भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जन आक्रोश यात्रा के जिला संयोजक बाबूलाल टाक एवं जिला सहसंयोजक मनफूल चौधरी के अनुसार प्रत्येक बूथ के प्रत्येक घर में महा ज्ञान संपर्क करते हुए आरोप पत्र व जन आक्रोश अभियान से जुड़ने के साथ समर्थन के लिए प्रत्येक मोबाइल धारक व्यक्ति को मिस्ड कॉल करवाया जाएगा अभियान में पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक तथा वार्ड पंच से लेकर विधायक सांसद तक सभी अपने-अपने क्षेत्रों के अंदर प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 हजार मिस्ड कॉल करवाये जाएंगे! 8 जनवरी को भाजपा प्रदेश कार्यालय पर होने वाली नव मतदाता अभियान की बैठक मे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तथा संगठन महामंत्री चंद्रशेखर संबोधित करेंगे
*जैन तीर्थ सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल की बजाय धार्मिक स्थल करने पर भाजपा ने जताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार*
जैन समाज की आस्था के प्रतीक पारसनाथ पहाड़ियों के बीच स्थित तीर्थराज श्री सम्मेदशिखर जी को झामुमो की झारखण्ड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित करने पर जैन समाज द्वारा पूरे देश मे शान्ति पूर्वक आन्दोलन चलाया गया .*
जैन समाज की धार्मिक भावनाओं का आदर करते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तत्काल सकारात्मक निर्णय लेते हुए झारखण्ड सरकार के फैसले को पलटते हुए सम्मेदशिखर जी को धार्मिक स्थल ही रखने तथा गरिमापूर्ण पवित्रता बनाये रखने का ऐतिहासिक निर्णय किया है भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली,भाजपा जिला संगठन भीलवाड़ा जनप्रतिनिधियों,पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया है