भाजपाईयों ने बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री गुर्जर, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष भडाणा का स्वागत किया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) आसींद मालेसर धार्मिक स्थल पर प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा व सभा की तैयारी निमित्त मालासेरी जाते समय अल्प प्रवास पर 29 मिल चौराहे देव पैलेस में रुकी बीजेपी राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर, ओबीसी प्रदेश अध्यक्ष ओम भडाणा,का भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर के नेतृत्व में भाजपाइयों ने
राष्ट्रीय मंत्री डॉ अलका गुर्जर ने कहा की धार्मिक स्थल मालासेरी देवनारायण भगवान की जन्मस्थली पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आना,हम सभी के लिए गौरव का विषय है,
भाजपा प्रदेश के नेता धनराज गुर्जर ने कहा की भाजपा ने सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की परिकल्पना को साकार किया है। जिसकी छवि प्रत्येक कार्यकर्ता के,मन मस्तिष्क व हृदय पर दिखाई पड़ती है।इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, रघुवीर वैष्णव, प्रवीण सारदा, ओम दाधीच, कैलाश लड्ढा, कांता सोमानी,गायत्री दाधीच, सुनील तोषनीवाल ,कालू बेरवा, हेमंत कुंभकर ,सोमेश्वर पांडे, रोहित चौधरी, महादेव जाट, प्रभु मेघवंशी, रवि जोशी, राजीव शर्मा, सोनू खटीक, शेरू भाई, अब्बास भाई, विक्रम नाइटा, सूरज करण साहू, विपिन सेन, अल्पना मोदी,पूजा देवी, पुष्पा देवी, मालती,लीला कोगटा, बिट्टू सेन, भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता, पार्षदगण मौजूद थे।