विद्यार्थियों द्वारा महाविद्यालय में तालाबंदी कर कुलपति का पुतला जलाया आंदोलन की चेतावनी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा श्री प्रताप सिंह बारहठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विद्यार्थियों राजनीतिक संगठनों द्वाराशाहपुरा महाविद्यालय में 4 वर्ष से बंद पड़ी एनसीसी को चालू करवाने के लिए एनएसयूआई छात्रों द्वारा महाविधलिय में ताला बंदी करके 2 घंटे तक उग्र आंदोलन किया एवं कुलपति का पुतला जलाया एवं कॉलेज प्रशासन को आड़े हाथ लिया और खरी-खोटी सुनाई जिसने बाद कॉलेज प्रसासन ने 15 दिन का आस्वसन दिया अगर 15 दिन में माँग पर कारवाई नही हुई तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा व छात्र भूख हड़ताल पे बेठेंगे
इस दोरान एनएसयूआई एवं छात्रों शिवराज आचार्य, सुरज मेवाड़ा ,रमन ,प्रज्ज्वल ,रमन घुसर परमेश्वर ,शक्ति ,तोशिफ,पुखराज,
अमृता ,कोमल ,खुसबू,पूजा,सोनिया, आदि वार्ता में शामिल रहे।