देवालय पर भगवान देवनारायण के जन्मोत्सव पर भक्तों ने लगाये जयकारे श्रद्धा पूर्वक माथा टेका
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा उपखंड क्षेत्र सहित ग्रामीण आंचल एवं शहरी क्षेत्रों में लोक देवता विष्णु अवतार भगवान श्री देवनारायण के 1111जन्म उत्सव हिंदू धर्म के श्रद्धालु और भक्तों द्वारा भगवान देवनारायण के देवालय पर धार्मिक कार्यक्रम के साथ नाचते गाते भगवान के श्रद्धा भाव में जयकारा लगाते हुए भगवान को माला फूल नारियल प्रसाद आदि की भेट चढ़ाते हुए भगवान के स्थान पर विधिवत परंपरागत अनुसार धार्मिक श्रद्धा भाव से माथा टेका और देवालय में भगवान के जयकारों से आकाश गुंजायमान रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आसींद के भगवान देवनारायण की जन्म स्थली पर दोपहर को माथा टेका जानकारी के अनुसार भगवान देवनारायण के 1111 जन्मोत्सव के अवसर पर भक्तों श्रद्धालुओं द्वारा गाजे बाजे के साथ डीजे की धुन पर ढोल नगाड़ों की नांद पर अश्वके साथ गुलाब की पंखुड़ी की बारिश के मध्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया एवं भगवान के स्थान पर झंडा चढ़ाया गया भगवान के स्थान पर रात्रि को जागरण का कार्यक्रम मैं बगड़ावता एवं भजनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया खीर का चावल का और व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती के पश्चात पंगत महाप्रसाद वितरण किया गया क्षेत्र के गुंडी के देवनारायण जामुनिया श्याम देवनारायण नौगांव घाठी के देवनारायण आनंणा के देवनारायण मुसी के देवनारायण शाहपुरा पावर हाउस के देवनारायण अरनिया घोड़ा के देवनारायण आदि सैकड़ों स्थानों पर गांव गांव में भगवान के भक्ति और श्रद्धा में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और भगवान देवनारायण का 1111 जन्मोत्सव मनाया गया