आओ सखियों बाडी में चाला …. ईसर गणगौर ने फुला सु सजावा आयोजन 24 को
सेवरा सजाओ ,मिसेज गणगोर एवं घूमर प्रतियोगिता आयोजित होगी
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 18 मार्च आओ सखियां बाड़ी में चाला इसर गंणगौर ने फुला से सजावा का आयोजन 24 मार्च को दोपहर 4:30 बजे काशीपुरी माहेश्वरी भवन भीलवाड़ा मैं होगा
नगर अध्यक्ष डॉ सुमन सोनी सचिव सोनल माहेश्वरी ने बताया कि नगर महेश्वरी महिला संस्थान के तत्वावधान में प्रभारी काशीपुर वक़ील कॉलोनी माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष शीला जागेटिया सचिव चंद्रकांता बाहेती के द्वारा गणगोर का भव्य आयोजन 24 मार्च को वृहद स्तर पर आयोजित होगा
गणगोर की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है… इसरजी और गणगोर को ख़ूब सजाया गया गणगौर का बिनौला का उत्सव भी रखा गया आयोजन में महिलाओं द्वारा सेवरा सज़ाओं, मिसेज़ गणगोर और घुमर प्रतियोगिता रखी गई है
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि आयोजन में महिलाओं की कुछ सरप्राइज़ प्रश्नोत्तरी भी रखी गई है…. इसमें सभी 14 क्षेत्रीय संगठन की महिलाएं हिस्सा लेगी ये आयोजन ओपन टू ऑल सभी महिलाओं के लिए रखा गया है
माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा एक साथ फाग उत्सव मनाया वैसे ही गणगोर का भव्य उत्सव आयोजित होगा कार्यक्रम में सभी नगर की महिला पदाधिकारी भाग लेंगी