शहर में पालिका द्वारा इसर गणगौर की शाही सवारी गाजेबाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका द्वारा गणगौर के पावन पर्व पर धूमधाम से इसर गणगौर की सवारी निकाली गई! नगर पालिका परिसर से गणगौर की शाही सवारी शुरू हुई जो गाजेबाजे, गैर नृत्य, म्यूजिकल बैंड, ब्रास बैंड के साथ व विभिन्न झांकीयो के शहर के मुख्य बाजार से होती हुई गणगौर सवारी निकाली, जिसका जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया! इस दौरान पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, कांग्रेस नगर अध्यक्ष मधुसूदन पारीक, पार्षद रामदेव खारोल, थानाधिकारी गजराज चौधरी, विनोद कुमार शर्मा, सत्यनारायण तिवारी, एडवोकेट गोपाल वैष्णव, सरिता पाराशर, केदार मल बैरवा,चेतन पाराशर, प्रेम मेडतवाल, अशोक मोर्या, पार्षद मीरा देवी प्रजापति, सहित सैकड़ों महिलाऐं, गणमान्यजन मौजूद थे!