*पीसांगन: अश्लील वीडियो वायरल से शर्मसार हो लड़की द्वारा आत्महत्या प्रकरण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल से थाने पर हो रही हैं वार्ता, प्रतिनिधि मंडल से जिला कलक्टर अंशदीप, SP चुनाराम जाट, SDM प्रियंका बड़गूजर, तहसीलदार शीला चौधरी, डिप्टी मोहम्मद इस्लाम खान कर रहे हैं वार्ता, प्रतिनिधि मंडल में PCC सचिव और पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया, प्रधान दिनेश नायक आदि है शामिल।
पीसांगन में जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अजमेर की पहल पर समझौता वार्ता हुई संपन्न, 24 घंटे के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने की बनी सहमति, चौराहे और बाजार खुलने लगे, पोस्टमार्टम के लिए बनी सहमति, पोस्टमार्टम की कार्यवाही हुई आरंभ, वार्ता में अजमेर जिला कलेक्टर, अजमेर पुलिस अधीक्षक, वृता अधिकारी व्रत ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक, उपखंड अधिकारी पीसांगन, तहसीलदार पीसांगन, थाना अधिकारी पीसांगन, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, पीसांगन प्रधान दिनेश नायक, पीसांगन सरपंच प्रतिनिधि लालचंद, पीसांगन पंचायत समिति सदस्य, सहित ग्राम के जनप्रतिनिधि थे मौजूद