हर छात्र हर क्षेत्र में अव्वल रहे, शिक्षा में इस बात की कोई गारंटी नहीं– छतवानी
रायला रायला कस्बे में प्रसिद्ध हैप्पी आवर्स सेकेंडरी स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह में प्रबंध निदेशक कमल छतवानी ने अपने उद्बोधन में कहा है कि बच्चों के माता-पिता बच्चों से बहुत अपेक्षाएं रखते हैं। उन पर दबाव लगाया जाता दूसरे छात्रों से तुलना करके माता पिता बच्चों में हीन भावना भर देते हैं है जो कि गलत है।
छतवानी ने कहा कि हर बच्चा हर क्षेत्र में अव्वल नहीं हुआ करता है कुछ बच्चे पढ़ाई में अव्वल रहते हैं तो कुछ बच्चे खेल में अव्वल रहते हैं।
हम प्रयास करते हैं की हमारे विद्यालय का बच्चा हर क्षेत्र में आगे रहे। लेकिन कुछ प्रतिभाशाली बच्चे ही आगे आकर विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हैं।
विद्यालय के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 2 छात्र क्रीडा प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर पहुंचे वही वृत स्तरीय प्रतियोगिता में 8 छात्रों का चयन जिला स्तर पर हुआ है। इसी तरह शिक्षा में सिद्धिका व्यास ने दसवीं कक्षा में 96.83% प्रतिशत नंबर प्राप्त कर जिले में नाम रोशन किया है। जिन्हें उपखंड स्तर पर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गजराज सिंह राणावत ने कहा कि हैप्पी आवर्स स्कूल की शिक्षा क्रिडा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह विद्यालय हर क्षेत्र में अग्रणी है। जितनी तारीफ की जाए उतनी कम होती है। मैं बतौर मुख्य अतिथि हर बार आता हूं हर बार इस विद्यालय के द्वारा कार्यक्रमों में विशेषता भरी हुई रहती है। विद्यालय के स्टाफ एवं प्रबंधन की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।
कार्यक्रम समापन के अवसर पर प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। कक्षा 10 में प्रथम रही छात्रा सिद्धिका व्यास को लैपटॉप व राज्य स्तर पर चयनित हुए छात्रों नवदीप व राहिल को 5100-5100 के चेक प्रदान किए गए।
इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधान गजराज सिंह राणावत, रतन लाल सोमानी, देवी लाल मेघवंशी, लाला राम बैरवा सहित कई ग्रामवासी, छात्र-छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित हुआ था।