आपराधिक मामले दर्ज सहित शांति भंग के आरोप मे 26 जने गिरफ्तार
भीलवाड़ा
जिले के विभिन्न पुलिस थानों पर शान्ति भंग करने के आरोप में 26 जनो को गिरफ्तार किया गया ।
जानकारी के अनुसार
पुलिस थाना बिजौलिया पर प्रार्थी मनोज पिता राधाकृष्ण पुरोहित निवासी परा अटेर जिला भिण्ड मध्यप्रदेश ने एक रिपोर्ट दी की अज्ञात चालक द्वारा अपने वाहन को गफलत व लापरवाही पुर्वक चलाकर प्रार्थी के पुत्र के टक्कर मारना जो दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
इसी तरह पुलिस थाना बीगोद पर प्रार्थी ओंकार(24) पिता गया प्रसाद कुशवाह (माली ) निवासी बोहरा थाना मिहाना जिला भीण्ड म.प्र. हाल कोटडी थाना कोटडी जिला शाहपुरा ने एक रिपोर्ट दी की आरोपी वाहन पिकअप रजि.न. आरजे 06-जी.सी.-4951 के चालक द्वारा पिकअप को तेज गति व लापरवाही पुर्वक चलाकर प्रार्थी की बाइक का एक्सीडेन्ट करना जिससे शरीर पर चोटे आने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
एक अन्य मामले में पुलिस थाना करेडा पर प्रार्थी देवी सिंह(63) पिता राजु सिंह रावत निवासी रातहाई धापडा करेडा ने एक रिपोर्ट दी की की आरोपी द्वारा प्रार्थी के पुत्र के साथ मारपीट कर हत्या करने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
संदिग्ध अवस्था में 02 की मोत :
1. पुलिस थाना माण्डल सर्कल में मृतक किशनब(20) पिता धुल भील निवासी भैरु खेडा थाना रायला जिला शाहपुरा की ट्रेन से टक्कर लग जाने से मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।
2. पुलिस याना शम्भूगढ़ सर्कल में मृतका ककुदेवी(41) पत्नी मदनलाल रेगर निवासी बरसनी थाना शम्भूग द्वारा कृषि कार्य के दौरान जहरीले जन्तु के काटने के दौराने ईलाज मृत्यु हो जाने पर मामला दर्ज किया गया।