बसीटा धोबी समाज नि :शुल्क विवाह सम्मेलन मे गुलाबपुरा समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) बसीटा धोबी समाज नि:शुल्क विवाह सम्मेलन देवलिया कलां (अजमेर ) मे भिनाय चौरासी के तत्वाधान में शिव मंदिर सेवा समिति देवलिया कला द्वारा आयोजित किया जा रहा है,जिसके तहत बैठक गुलाबपुरा नवयुवक मंडल अध्यक्ष अशोक मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित हुई , बैठक में समाज बंधुओं ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया। जिसमें रमेश चंद,शिवप्रकाश,गोविन्द, राजू,मदन लाल ,प्रकाश चन्द जाड़ोतिया(भिनाय )वालों के द्वारा सम्मेलन में संपूर्ण दाल व बेसन के लिए 40500 रूपये की घोषणा की। इसी प्रकार अशोक मौर्य ने टेंपलेट व बैनर और रामधन झाडोतिया के द्वारा सम्मेलन में सुंदरकांड का सम्पूर्ण खर्चा देने की घोषणा की है, इस मीटिंग में सेवा समिति के अध्यक्ष भागचन्द मावर, अध्यक्ष कैलाश बंजारा महासचिव दुदाराम दुवाला एवं लाला राम, सीता राम, बाबूलाल, बद्री, किशन,नारायण, विजयनगर अध्यक्ष शंकर दुवाला, सुरेश नील, ओम प्रकाश, अजय, भँवरलाल, दीपक, रामस्वरूप, कैलाश, महावीर नें आदि कार्यक्रताओं का स्वागत अभिनंदन किया गया।
अध्यक्ष भागचंद मावर द्वारा अधिक से अधिक जोड़े पंजीयन कराने का आग्रह और सहयोग करने की अपील की।
विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को तन मन धन से सहयोग देने की मांग की है कार्यक्रम का संचालन सचिव भँवरलाल सामरिया नें किया!