बेरी- नराणा में धाकड़ समाज का आज 3 मई को होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन-
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा
-अखिल मेवाड़ धाकड़ समाज के तत्वाधान में आयोजित 12 वे आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन नालेश्वर महादेव बेरी नराणा में 3 मई को आयोजित होगा। सम्मेलन समिति के अध्यक्ष बालूराम धाकड़ ने बताया कि समाज के चालीस्या क्षेत्र व खेराड क्षेत्र के लगभग 10,000 संख्या होने का अनुमान है। प्रात:काल कलश यात्रा व बड़े विनायक स्थापना के साथ ही सम्मेलन का शुभारंभ होगा। धाकड़ युवा संघ के प्रदेश महामंत्री एवं सम्मेलन समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि दोपहर 2 बजे विधायक श्री गोपीचंद मीणा के मुख्य आतिथ्य में समाज के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा तथा शाम को 8 बजे श्री धीरज गुर्जर राज्य मंत्री राजस्थान सरकार के मुख्य अतिथि में सी सी ग्राउंड का उद्घाटन एवं भामाशाह का सम्मान किया जाएगा तथा बिशिनिया सरपंच सांवरा धाकड़ व सम्मेलन समिति के सचिव व युवा संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष साॅवरा धाकड़ ने बताया कि शाम को 7 बजे तोरण का कार्यक्रम व रात्रि 8 आशीर्वाद समारोह तथा 10 बजे से पाणीग्रहण संस्कार का कार्यक्रम होगा। तथा सम्मेलन क्षेत्र के सभी बड़े नेता शामिल होंगे। सम्मेलन स्थल पर अनेक चकरी डॉलर का भी जनता आनंद लेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्मेलन समिति के अध्यक्ष बालूराम धाकड़, सम्मेलन सचिव सांवरा धाकड़, बिशनिया सरपंच सांवरा धाकड़ ,सम्मेलन समिति के उपाध्यक्ष रामेश्वर लाल धाकड़ तथा कई पंच पटेल रतन धाकड़, सत्यनारायण धाकड़, देवीलाल धाकड़, भैरू धाकड़, प्रमोद धाकड़ ,ओम प्रकाश धाकड़ ,विशना धाकड़, राम लाल धाकड़, आदि कई समाजसेवी उपस्थित होकर सम्मेलन के सफल आयोजन में लगे हुए हैं।