लाहोटी परिवार की 25 बहू -बेटियों द्वारा पहली बार लगेगा चारभुजा नाथ के छप्पन भोग
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 3 मई
श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर में पहली बार लाहोटी परिवार की 25 बहू एवं बेटिया एक साथ मिल निर्णय कर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग अर्पण करेगी
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि वैशाख पूर्णिमा एवं बुद्ध जयंती शुक्रवार 5 मई को प्रातः 9:30 से 12:00 बजे तक भजन गंगा एवं छप्पन भोग दर्शन होंगे प्रेम लाहोटी, कृष्णा सोमानी, सुमन लाहोटी, रिंकू समदानी, सीटू काबरा,सारिका काबरा, संजू लाहोटी एवं समस्त लाहोटी परिवार की 25 बहू बेटियों द्वारा पहली बार आपस में एक साथ मिलकर बड़ा मंदिर में चारभुजा नाथ के छप्पन भोग धराया जाएगा छप्पन भोग में चारभुजा नाथ के भजन गंगा के आयोजन में भजन गायिका मधु काबरा द्वारा सतरंगी भजन बिखेरे जाएंगे प्रातः 11:15 मंदिर शिखर पर ध्वजा अर्पण की जाएगी