ग्राम पंचायत सरदार नगर में महंगाई राहत कैंप हुआ आयोजित!
*बनेडा/10मई परमेश्वर दमामी,*
प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप बनेडा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत सरदार नगर में बुधवार को आयोजित किया गया! महंगाई राहत कैंप में आमजन को जागरूक कर सरकारी योजनाओं से जुडने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए प्रेरित किया गया एवं गारंटी कार्ड वितरित किये गए! महंगाई राहत कैंप में शिविर नोडल अधिकारी कार्यवाहक प्रधानाचार्य रा.उ.मा.वि.सरदार नगर गोपाल टेलर ,बीएलओ . शिवचरण जोशी, हेल्प डेस्क ऑफिसर रामकरण तेली ,राजीव गांधी युवा मित्र कालु भील ,कम्प्यूटर अनुदेशक केशव शर्मा , चन्द्र कांत गहलोत,दीपक शर्मा, युवा समाजसेवी परमेश्वर दमामी , वार्डपंच नारायण माली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे!