पालिका कर्मचारियों ने वरिष्ठ सहायक लिपिक प्रजापत का जन्मदिन मनाया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर पालिका के वरिष्ठ सहायक लिपिक हरिप्रसाद प्रजापत का कर्मचारियों द्वारा जन्म दिवस मनाया गया! केक काटकर, स्वागत सम्मान कर जन्मदिन की बधाई, शुभकामनाएँ दी एंव दीर्घायु की कामनाएं की! इस दौरान पालिका अधिशाषी अधिकारी अभिषेक शर्मा, नरेंद्र कुमार मीणा, घनश्याम नवाल, राजेन्द्र सिंह, प्रान्शु पारीक, कमल किशोर,, रामलाल, लादुराम सैन, जगदीश, रमेश कुमार, गंगा सिंह, बालूराम सोनी, छोटू माली, मनोज सिंह, गोपाल लाल, खुमान सिंह, सहित पालिका कर्मचारी मौजूद थे!