शाहपुरा से योग शिविर भीलवाड़ा हेतु त्रिमूर्ति चौराहा, कलिंजरी गेट, तहनाल गेट से निशुल्क 3 बसे 27 से
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
29 मई तक लगेगी——————- योग ऋषि स्वामी रामदेव महाराज के पावन सानिध्य में 27 से 29 मई तीन दिवसीय शिविर प्रातः काल 5:00 से 7:30 बजे आदित्य विहार हनुमान टेकरी के पीछे तेरापंथ नगर के पास भीलवाड़ा में किया जाएगा। समाजसेवी रामेश्वर लाल धाकड़ ने बताया कि शाहपुरा से लगभग 200 संख्या भाग लेने का अनुमान है। निशुल्क 3 बसे की गई है। जो कि प्रातः काल 3:30 बजे भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान करेगी। भीलवाड़ा बाबा रामदेव जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शाहपुरा से बस प्रभारी मनु वैष्णव, भगवत सिंह जी, प्रतीक देव गुर्जर, मुकेश प्रजापत, लादू भील, राजू कहार, दुर्गा लाल जोशी, गिरधर मौंदा, गीता वर्मा आदि पदाधिकारी लगे हुए हैं ।इससे पूर्व ही स्वामी बाबा रामदेव जी के कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन भी किया गया था।