निर्जला एकादशी पर किया नौगांवा सांवलिया सेठ का ड्राई फ्रूट से भव्य श्रृंगार
हुए भजन कीर्तन, झूम उठे श्रद्धालु, इंदौर के कारीगरों ने किया श्रृंगार, दर्शन को उमड़े भक्त
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गोशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बुधवार को निर्जला एकादशी पर भगवान सांवलिया सेठ की प्रतिमा का ड्राई फ्रूट काजू, बादाम व दाख से भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भजन कीर्तन हुए जिन पर श्रद्धालु झूम उठे। मंदिर प्रबंधन व्यवस्था प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि भगवान सांवलिया सेठ को गो भक्त अमित सैनी के सहयोग से इंदौर के कारीगरों द्वारा तैयार विशेष ड्राई फ्रूट, काजू, बादाम पिस्ता की पोशाक धारण कराई गई। पदयात्रा के माध्यम से जिलेभर से पहुंचे भक्तों ने आओ आओ सांवरिया बेगा आओ जीमो जी भोग लगाओ, सांवलिया सेठ दे दे नौगांवा का मालिक दे दे… सहित एक से बढ़कर एक भगवान सांवरिया सेठ पर आधारित एक से बढ़कर एक भजन पेश कर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। पुजारी दीपक पाराशर की ओर से भगवान का भव्य श्रृंगार किया गया और महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में भक्तों के आने का क्रम सुबह से शाम तक जारी रहा श्रद्धालुओं ने दर्शन के साथ ही माधव गौशाला का भ्रमण किया और कल्पवृक्ष एवं गो नन्दी की परिक्रमा लगाकर मनोकामना पूर्ति की कामना की। गौरतलब है कि पिछले दिनों योग ऋषि स्वामी रामदेव ने भी कल्पवृक्ष एवं गौ नन्दी की परिक्रमा लगाकर उसकी महिमा बताई थी। हेमन्त शर्मा, मदन धाकड़, डीपी अग्रवाल, दिलीप शर्मा आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।