चमकता जीवन नशा मुक्ति केन्द्र तम्बाकु निषेध विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित
शिविर के दौरान वहां ईलाजरत पीड़ितों को नशा नहीं करने हेतु दिलाई शपथ
भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल। मोनू सुरेश छीपा) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकु निषेध दिवस के अवसर पर चमकता जीवन नशा मुक्ति केन्द्र पंचवटी नगर में एक तम्बाकु निषेध विषय पर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अजय शर्मा ने नशा पीड़ितों को नशे के कारण होने वाले शारीरिक व मानसिक दुष्परिणामो के बारे मे बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर होने वाले ईलाज की प्रक्रिया में चिकित्सीय पद्धति के अतिरिक्त ईलाजरत पीड़ितों को शारीरिक व बौद्धिक महत्व के खेलों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे पीड़ित को थकान हो और वह अच्छी नींद ले सके। क्योंकि अच्छी नींद लेने से उसे नशे की जरूरत नहीं पडेगी। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि नशा करने वाला केवल अपने जीवन में ही परेशानी पैदा नहीं करता है बल्कि वह अपने परिवार व समाज को भी धीरे-धीरे बर्बादी के दलदल में धकेल देता है। उन्होंने कहा कि नशा केवल एक व्यक्ति को नहीं बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ियों को भी बर्बाद कर देता है। शिविर के दौरान वहां ईलाजरत पीड़ितों को नशा नहीं करने हेतु शपथ भी दिलाई गई जिसके अनुसार न तो वह स्वयं नशा करेगा और अपने परिचितों व दोस्तों को भी नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करेगा। शिविर में नशा मुक्ति केन्द्र के प्रबन्धक चेतन पारीक ने भी वहां ईलाजरत पीड़ितों को दी जाने वाली सुविधाओं व ईलाज पद्धति में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया के बारे में बताया तथा अपने जीवन के अनुभव भी साझे किये कि वे स्वयं भी नशा पीड़ित थे और उन्होंने अपने आत्मबल व संयमित जीवन से नशे से दूरी बनाई और आज अन्य लोगों को नशे से दूर रहने में सहयोग कर रहे है।