*राज्य स्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता के पहले दिन शाहपुरा के तैराकों ने लहराया परचम *फ़िरदौस ने नए रिकार्ड के साथ 5स्वर्ण पदक !*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
2 जून से 4 जून को राज्यस्तरीय सीनियर तैराकी प्रतियोगिता जो अलवर आयोजित हो रही ,में भीलवाड़ा की फ़िरदौस ने 3 स्वर्ण ( 100 मी बटर फ्लाई 800 मी फ्री , 400Im ,4 ×100 मी मिक्स रिले) 800 मी फ्री नया रिकॉर्ड बनाया
400 im योग्या सिंह ने 1 स्वर्ण( 50 मी फ्री) पदक , मोहम्मद अनस ने 1 रजत 400 IM में रजत 1 कांस्य पदक जीता( 200मी ब्रेस्ट स्ट्रोक) लकी अली रजत 50 मी फ्री स्टाइल
4×200 मी ( महिला) स्वर्ण पदक
फ़िरदौस, योग्या, मिष्टी, स्वस्ति
4×200मी (पुरुष) स्वर्ण पदक
लकी , अनस , दक्ष, आदित्य