24 घंटे देवधुन के साथ मालासेरी में देवनारायण भगवान के 1111 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य कलेण्डर का हुआ विमोचन।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
आसींद : कर्नाटक राज्यपाल के ओएसडी शंकर गुर्जर ने बताया की भगवान श्री देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूँगरी में मुख्य पुजारी हेमराज पोषवाल , सवाईभेज महंत सुरेशदास , महंत प्रेमदास , बालकनाथ महाराज , भाजपा राष्ट्रीय मंत्री अल्का गुर्जर, osd कर्नाटक राज्यपाल शंकर गुर्जर ,पूर्व मंत्री जवाहर सिंह बैडम ,पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर ,समाजसेवी हरजी राम जी , रामराज गुर्जर , महादेव गुर्जर , अविनाश जीनगर , देवसेना अध्यक्ष राजू गुर्जर, लादू लाल गुर्जर, ठाकुर अनिरुद्ध सिंह , महादेव गुर्जर, देवगढ़ भीम के विधायक सुदर्शन सिंह रावत ,पुजारी भैरु लाल, समाजसेवी जीवराज गुर्जर , समिति अध्यक्ष जयदेव गुर्जर जी सहित कई हजारों देवभक्तों की उपस्थिति में देवनारायण भगवान के 1111 वें जन्मोत्सव के कलेण्डर का हुआ विमोचन।
28 जनवरी को लाखों देवभक्तों सहित प्रधानमंत्री मोदी जी की उपस्थिति में आयोजित जन्मोत्सव के सफल आयोजन के लिए नावेरियों द्वारा 24 घण्टे जागरण के माध्यम से देवधुन गाई गई, तत्पश्चात् उपस्थित देवभक्तों ने महाप्रसादी में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।
अल्का गुर्जर ने अपने संबोधन में जन्मोत्सव कार्यक्रम में पधारने के लिए तथा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का तथा लाखों देवभक्तों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जवाहर सिंह बैडम ने जन्मस्थली के विकास के लिए हमेशा तैयार खड़े रहने का संकल्प लेते हुए कहा की समाज को आगे आकर मंदिर विकास के लिए प्रतिबद्धता सिद्ध करनी चाहिए।
महंत श्री सुरेशदास ने सभी उपस्थित देवभक्तों को आशीर्वाद दिया। मुख्य पुजारी श्री हेमराज़ पोशवाल जी ने आगंतुक मेहमान देवभक्तों का स्वागत किया तथा बाबू ख़ान ने भगवान देवनारायण जी के भजन प्रस्तुत किए।
महंत साधु संत जनों और उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में अपना अतुल्य सहयोग देने वाले कार्यकर्ताओं को मोमेंटो और दुपट्टा भेंट कर स्वागत किया। देवरिया से अलगोजा टीम के सदस्यों ने तेजागायन प्रस्तुत किया जिसमे देवभक्तों ने नृत्य भी किया।