*अभिरुचि शिविर सातवां दिन*
*डांस करने से छोटे बच्चों का शारीरिक विकास अच्छा होता है -निधि शर्मा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
आज भारत विकास परिषद के अभिरुचि शिविर के सातवें दिन शिविर प्रभारी कंचन देवी मूंदड़ा ने बताया कि श्वेतांबर जैन समाज के सुनील गोखरू, लाला कोठारी ,भंवर लाल तातेड, महेंद्र लोढा, संदीप तातेड, राजकुमार सिंघवी ने शिविर का अवलोकन किया महिला प्रमुख इंदिरा धूपिया ने बताया कि मेहंदी सीनियर क्लास की पायल कसेरा ने छात्र-छात्राओं को टाइल्स पर मेहंदी के भरवा हाथ बनाना सिखाया ,सीमा उपाध्याय ने केलियोग्राफी में बच्चों को बहुत ही सुंदर हैंडराइटिंग सिखाई तो पुनीत मंडेला ने ब्लाउज बनाना सिखाया प्रियंका धूपड़ ने 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को लोक नृत्य सिखाएं तो निधि शर्मा ने छोटे-छोटे बच्चों को देश भक्ति गीत सिखाया खुशबू चौहान ने आत्मरक्षा में बताया कि किस तरह आप विपरीत परिस्थितियों में अपनी सुरक्षा कर सकते हैं तो सोनाली पोरवाल ने मिनी केक आइसक्रीम बनाना सिखाएं अनीता टाक ने म्यूजिक के साथ फास्ट कसरत सिखाया तो श्वेता सेन ने डिज़ाइनर मेहंदी, जैन समाज के सभी पदाधिकारियों ने अभिरुचि शिविर की भूरी भूरी प्रशंसा की इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष पवन बांगड़ संरक्षक यशपाल पाटनी शिविर संयोजिका मधु जैन, सुभद्रा हेड़ा, शशि बांगड़, निर्मला मूंदड़ा, रामप्रसाद हेड़ा ,दिलीप धूपिया, राजेंद्र मूंदड़ा ,भागचंद मंत्री, नयन बाला सोमानी, चंचल बेली प्रतिभा ,सीमा सालवी आदि उपस्थित थे