*आम आदमी पार्टी भीलवाडा ने श्री गंगानगर मे 18 जून रविवार को राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल व पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान की महारेली के लिऐ लोगो को आमन्त्रण पत्र बाटकर आमन्त्रित किया।* प्रदेश सयुक्त सचिव ट्रेड विंग रणजीत सिह कारोही के नेतुत्व मे वार्ड नम्बर पाच कृष्णा नगर आवरी माता मन्दिर के पास हनुमान मन्दिर मे मीटिग रखी गई जिसमे सर्किल इन्चाज मुन्नी देवी, वरिष्ठ कार्यकता हेमेन्द्र सिह मेहता, जिला संयुक्त सचिव ट्रेड विंग नारायण भगेरिया, गोपाल सिंह आदि कार्यकता और वार्ड वासी उपस्थित थे। श्रीगंगानगर मे होने वाली आम आदमी पार्टी की महारेली जिसमे दिल्ली के मुख्यमत्री अरविन्द केजरीवाल जी व पजाब के मुख्यमत्री भगवत मान सम्बोधित करेगें।
कारोही ने बताया कि अब जनता दोनों पार्टियों से उब चुकी है अब राजस्थान की जनता ने परिवर्तन करने का मन बना लिया है। इस बार राजस्थान में आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। आम आदमी पार्टी राजस्थान में 200 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी। 2018 में इसी वार्ड के वासियों के साथ पानी की समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी ने आंदोलन किया। इन वार्ड वासियों को 25 साल से पानी नहीं आ रहा था और इस आंदोलन के फल स्वरूप पानी की समस्या का समाधान हो गया।
जिला संयुक्त सचिव ट्रेड विंग नारायण भगेरिया ने बताया कि भीलवाड़ा में ट्रेड विंग का संगठन बनाने का काम शुरू हो गया है और ट्रेड विंग से संबंधित समस्याओं के संबंध में ज्ञापन दिए जा रहे हैं।
वरिष्ठ कार्यकर्ता हेमेंद्र मेहता ने बताया कि भीलवाड़ा से काफी संख्या में लोग गंगानगर जा रहे हैं।
रणजीत सिंह कारोही
प्रदेश संयुक्त सचिव ट्रेड विंग
आप राजस्थान
मो 9413862489