- “मेरा बुथ सबसे मजबूत, कार्यक्रम के तहत ,पन्ना प्रमुख , वॉट्सएप ग्रुप बनाकर केन्द्र सरकार के सफलतम 9वर्ष पूर्ण होने पर मोदी सरकार द्वारा जारी केन्द्रीय योजनाओं के बारे जानकारी प्रदान कर आमजन को किया जागरुक ” -गोपाल चरण सिसोदिया
बनेड़ा- 4 जुलाई /परमेश्वर दमामी
शक्ति केंद्र महुआ खुर्द व कमाल पूरा में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बूथ अध्यक्षों को प्रचार सामग्री के किट वितरित कर पन्ना प्रमुख बनाने व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए जागरूक किया ।कल तक पन्ना प्रमुख बनाने का कार्य पूर्ण करने का संकल्प लिया उक्त शक्ति केंद्र के लोगों से घर- घर जनसंपर्क कर स्टीकर लगाए वही मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर उनके द्वारा जारी किए गये बेमिसाल कार्यों की पूर्ण जानकारी देकर चर्चा की ,तथा मोदी सरकार की जनकल्याणकारी कार्यों से हुए लाभार्थियों की सेल्फी ली और नमो ऐप पर अपलोड किया ,उक्त कार्यक्रम में इनकी उपस्थिति रही भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षैत्र के बनेड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री गोपाल चरण सिंह बनेड़ा मंडल के अल्पकालीन विस्तारक श्री ओमप्रकाश नागौरा,शक्ति केंद्र प्रभारी श्री हीरालाल बलाई ,शक्ति केंद्र संयोजक श्री गणपतलाल सुथार,श्रीमति बीना मेघवंशी पूर्व पंचायत समिति सदस्य,श्रीमती बरजी, श्रीमती शान्ति गुर्जर श्री नारायण गुर्जर,वार्ड पंच, श्री भागचंद बलाई,लादूराम, नाथू लाल मेघवंशी भैंरुलालगुर्जर,आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे,तथा महंत श्री जमना सिंह जी महाराज जी, विदेह आश्रम ग्राम कमालपूरा पंचायत चमनपुरा ,महंत श्री रामदास जी महाराज जी, दादूद्वारा आश्रम सरदारनगर ,महंत श्री श्रवणपुरी महाराज जी मंशापूर्ण बालाजी धाम,तस्वारिया भीलवाड़ा आदि संतो से मिलकर कुछ राजनैतिक विषयों पर भी चर्चा तथा देश की खुशहाली के लिए उनसे आशीर्वाद लिया ।