मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान झांतल में भाजपा रायला मंडल बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ ।
मोनु सुरेश छीपा
रायला मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश में भाजपा द्वारा चलाये जा रहे महा जन सम्पर्क अभियान की कड़ी मे मंगलवार को ग्राम झांतल मे भाजपा रायला मंडल बूथ सम्मेलन का आयोजन हुआ । जिसमे मुख्य वक्ता पूर्ण कालिक विस्तारक टोंक के रामावतार सैनी व अल्प कालिक विस्तारक नागौर भा ज पा जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह राठौड़ थे ।
इन्होने रायला मंडल के सभी बूथ अध्यक्ष को मोदी सरकार की सेवा सुशासन गरीब कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दी व बूथ पर जाकर हर व्यक्ति को इन योजनाओं को प्रचार प्रसार करने को निर्देशित किया । इस बूथ सम्मेलन की अध्यक्ष्ता भा ज पा रायला मंडल अध्यक्ष राजेश जाट ने की व सम्मेलन मे मंडल महामंत्री गोपाल सिंह राठौड़ मंडल उपाध्यक्ष महावीर सोनी ,किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर ,ओ बी सी मोर्चा अध्यक्ष सावर मल सेन ,युवा मोर्चा अध्यक्ष दिनेश ओझा एससी मोर्चा अध्यक्ष राधे श्याम धोबी , पंचायत समिति सदस्य मुशी पूषा लाल शर्मा , पूर्व पंचायत समिति सदस्य घेवर चंद बाफना , जिला परिषद सदस्य शंकर लाल कुड़ी ,लाम्बिया खुर्द सरपंच प्रेम शंकर बलाई सहित रायला मंडल के बूथ के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।