पंचायत शिक्षक/विद्यालय सहायक 17 जुलाई को प्रदेश स्तरीय संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के आंदोलन में लेंगे भाग!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा जिले की के सभी पंचायत शिक्षक/विद्यालय सहायक 17 जुलाई को अपनी मांगों तथा स्थाईकरण की समस्या के समाधान को लेकर जयपुर आंदोलन में भाग लेंगे।
कांग्रेस सरकार ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कर्मियो के स्थाईकरण का वादा किया था लेकिन अभी तक सरकार के पांच वर्ष पूरे होने को है लेकिन फिर भी सरकार अपने वादे को पूरा नहीं कर पाई है।
ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई बार सरकार को कई बार अवगत करवा चुके है फिर भी सरकार के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
संविदा कर्मी 15 वर्षो से अल्प मानदेय पर सरकार की विभिन्न प्रकार की सेवाओं में कार्य करते आ रहे है । इसी मांग को लेकर पंचायत समिति में राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ जिला भीलवाड़ा की बैठक जिला उपाध्यक्ष कमल टेलर की अध्यक्षता में की गई, जिसमें. बद्रीलाल बलाई, रामप्रसाद माली, महेश शर्मा ,रामदयाल सुथार देवेंद्र सिंह ,मुकेश वशिष्ठा सुशीला जीनगर , प्रभु दयाल रेगर ,यूनिस मोहम्मद कैलाश शर्मा ,गिरधारी लाल शर्मा , सत्तार मोहम्मद ,शंकर खारोल ,पूजा पुखराज टेलर, अंबालाल कुम्हार, गोपाल लाल बलाई, कैलाश मेघवाल जसवंत सिंह, नरेश पारीक, उषा टेलर, अलका लड्ढा
सभी साथियों को अपनी मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचने के लिए प्रदेश स्तरीय आंदोलन में भाग लेने का आह्वान किया ।
✍️मोनु सुरेश छीपा
द वाॅयस आप राजस्थान