महाराजा धाहिर सेन पार्क में वृक्षारोपण कर, नहीं सहेगा राजस्थान के तहत पत्रक बांटे *जिले के 39 बूथों पर मन की बात का प्रसारण भाजपाइयों ने सुना*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा। द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30 जुलाई महाराजा धाहिर सेन पार्क में वृक्षारोपण कर, नहीं सहेगा राजस्थान के तहत भाजपाइयों ने पत्रक बाट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 103 वा कार्यक्रम 39 मण्डलों मे सभी बूथों पर सुना व देखा गया |जिले का मुख्य कार्यक्रम शास्त्री मण्डल स्थित वार्ड 42 बूथ संख्या 81 पर गंगाराम पेशवानी के निवास स्थान पर श्रवण किया गया |इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़ीया व नव मनोनीत जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के सानिध्य मे देखा व सुना गया |जिसमे मन की बात की जिला सहयोजक विजय हिंगोरानी सहित जिले के पदाधिकारी, पार्षद व कार्यकर्त्ता गण उपस्थित थे जिला मिडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया की अतिथियों ने प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के साथ 2- सेक्टर न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री नगर स्थित महाराजा धाहिर सेन पार्क में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कई पौधे लगाए गए इसके बाद नहीं सहेगा राजस्थान के तहत 2-D सेक्टर शास्त्री नगर निवासियों को कांग्रेस की नीतियों के विरोध में घर घर जाकर पत्रक बांटे गए इस अवसर पर जिला महामंत्री बाबूलाल टांक,जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, वरिष्ठ कार्यकर्त्ता जगदीश सेन, मन की बात के मण्डल सहयोजक हरीश शामनानी, आर टी प्रभारी दिनेश सुथार,पूर्व युवा मोर्चा मंत्री पीयूष सोनी,पार्षद रोमा लखवानी, गौभक्त किशोर लखवानी, रमेश चंद्र शुक्ला, कैलाश चंद्र काबरा, महेश शबदानी, विजय पेशवानी, दीपक पेशवानी, धीरज पेशवानी,वीना पेशवानी,प्राची पेशवानी, अंजलि पेशवानी, काजल पेशवानी,कृतिका पेशवानी, कृष्णा पेशवानी सहित सेकड़ो कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे |