*सांवरिया सेठ दर्शन यात्रा आज से हर महीने जाएगी*।
✍️ *मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30 जुलाई श्री सांवरिया सेठ मंडल भीलवाड़ा के तत्वाधान श्री सांवरिया सेठ,भादसोड़ा चित्तौड़गढ़ की प्रथम दर्शन यात्रा का 40 जनों का जत्था आज प्रातः नगर परिषद के बाहर से बस द्वारा उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रारंभ हुई यात्रा मीडीया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि सांवरिया सेठ दर्शन यात्रा हर माह की अंतिम रविवार को नियमित रूप से जाएगी जो भी भक्तगण माह के अंतिम रविवार को सांवरिया सेठ दर्शन यात्रा में जाना चाहेंगे उससे पूर्व पंजीयन कराना होगा दर्शन यात्रा में जाने वाले भक्तो ने सांवरिया सेठ में भरदे मायरो सांवरिया थारी नानी रोवे रे… राम राम सिया राम भजनों से सरोबार हो गए सांवरिया सेठ पहुंचकर शिव बाल्दी के नेतृत्व में सांवरिया सेठ के भजन गाए गए उसके बाद सांवरिया सेठ के महा भोग लगाकर सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण कीया यात्रा में दिनेश पटवारी, कुलदीप अजमेरा, पंकज बुलिया, दिनेश बाहेती,पवन बाहेती, पवन लड्ढा ,पवन समदानी, शिव बाल्दी ,जुगल अग्रवाल, अंकित जागेटिया, दीपक काबरा, अशोक भराड़िया, अशोक तोषनीवाल, मनीष सोडाणी, पुष्पा अजमेरा , अनिल राठी ,प्रेम कुमार सुनील कुमार सहित महिलाएं सम्मिलित थी